दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक और पूर्व मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलिवुड की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं। बच्चन परिवार की बहू होने के साथ अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में एक अलग पहचान बना चुकी है। ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग और बेहतरीन डांस से खूब पहचान बनाई है।
फ़िलहाल ऐश्वर्या फिल्मो से दुरी बनाये हुए है लेकिन उनके थ्रोबैक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आज भी धमाल मचाते हैं। इस कड़ी में ऐश्वर्या राय का फिर से एक डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें वो स्टेज पर अपने डांस परफॉर्मेंस से धमाल मचा रही हैं। ऐश्वर्या राय के इस पुराने डांस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।
View this post on Instagram
ऐश्वर्या राय का यह वीडियो आईफा अवॉर्ड का है, जो साल 2005 में आयोजित हुआ था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस कैसे अपने सुपरहिट सॉन्ग्स पर स्टेज परफॉर्मेंस दे रही हैं। वीडियो को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है। उनके इस वीडियो पर फैन्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं।