दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा देवगन अक्सर चर्चाओं में बनी रहती है, सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। फिलहाल निसा देवगन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने फ्रेंड्स के साथ डांस करती दिख रही हैं।
निसा का यह वीडियो किसी इंस्टाग्राम फैन पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में अजय देवगन की लाडली लाजवाब स्टेप्स देती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में तीन लड़कियां एकसाथ डांस करती दिख रही हैं, जिसमें सबसे दाईं तरफ नीसा डांस करती नजर आ रही है।
View this post on Instagram
oh @nysadevgan girl hmu and I’ll teach u how to twerk…for free! • #nysadevgan
‘स्टैंड बाय मी’ गाने पर डांस करती इन तीनों लड़कियों में से सबसे शानदार Twerk नीसा कर रही हैं। निसा की सोशल पर फैन फॉलोइंग अच्छी है। निसा उन स्टार किड्स में से हैं, जो बिना बॉलिवुड एंट्री के भी लगातार सुर्खियों में रहती हैं। कई बार सोशल मीडिया पर निसा ट्रोल भी हो जाती हैं।
हालांकि, जब भी वह ट्रोल होती हैं, पापा अजय देवगन उनके सपॉर्ट में उतर आते हैं। बता दें कि न्यासा देवगन की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उनकी पोस्ट आते ही वायरल हो जाती है। न्यासा देवगन के इस वायरल डांस वीडियो पर फैन्स रिएक्शन भी दे रहे हैं।