इस तारीख से शुरू करेंगे अक्षय अपनी फिल्म पृथ्वीराज चौहान की शूटिंग, पूरी टीम का किया गया कोरोना टेस्ट!

0
321

दोस्तों कोरोना काल में अपनी फिल्म शुरू करके उसकी शूटिंग भी खत्म कर देने वाले अभिनेता अक्षय कुमार अब मुंबई में अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन से छूट मिलने के बाद अभिनेता अक्षय कुमार काम के लिए पूरे जोश में हैं। पिछले ही हफ्ते वह अपनी फिल्म ‘बेलबॉटम’ की शूटिंग स्कॉटलैंड से पूरी करके लौटे हैं और अब वह अपनी अगली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को पूरा करने की तैयारी में हैं।

बता दे की अक्षय कुमार लॉकडाउन से पहले अपनी इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने में जुटे हुए थे और लगभग 70 फीसदी शूटिंग उन्होंने पूरी भी कर ली थी। लेकिन, लॉकडाउन के कारण अचानक से उन्हें अपना सारा काम बंद करना पड़ा। वैसे लॉकडाउन खत्म होने के बाद वह अपनी इसी फिल्म की शूटिंग शुरू करते लेकिन तब तक देश में फिल्मों की शूटिंग शुरू करने की इजाजत नहीं मिली थी। उस वक्त का भी फायदा उठाते हुए अक्षय एक चार्टर्ड प्लेन लेकर अपनी पूरी टीम के साथ स्कॉटलैंड के लिए रवाना हो गए और वहां उन्होंने शुरू से लेकर अंत तक अपनी फिल्म ‘बेलबॉटम’ की शूटिंग पूरी कर डाली। अक्षय कुमार दो दिन से इंटरनेट पर बिना मास्क की तस्वीरें और अपनी नई फिल्म के टीजर में हीरोइनों को जगह न देने के चलते आलोचनाएं झेल रहे हैं। अब मुंबई में शुरू होने वाली शूटिंग के लिए वह बेहतर तैयारियों पर जोर देते दिख रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस ऐतिहासिक फिल्म के लिए अक्षय आठ अक्तूबर यानी गुरुवार से शूटिंग शुरू करेंगे। इसके लिए निर्माताओं ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। हालांकि, उनका लकी नंबर नौ रहा है। अब वह अपनी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग शुरू कर रहे हैं। यह एक वॉर ड्रामा फिल्म होगी लेकिन इसमें युद्ध को बड़े पैमाने पर फिल्माने की फिलहाल स्थिति अनुकूल नहीं है। निर्माताओं ने फैसला किया है कि इस फिल्म के युद्ध वाले दृश्यों को भी स्टूडियो के अंदर ही फिल्माया जाना चाहिए। इसके लिए स्टूडियो में लगभग 50 लोग ही मौजूद रहेंगे।

वैसे इस तरह की लड़ाइयों के लिए 400 से 500 लोगों की जरूरत होती है लेकिन मौके की नजाकत को समझते हुए निर्माता यहां लोगों को ज्यादा इकट्ठा न करके स्पेशल इफेक्ट्स और वीएफएक्स का ज्यादा उपयोग करेंगे।शूटिंग का हिस्सा रहने वाले लोगों के कोरोना परीक्षण होना शुरू हो गए हैं। शूटिंग का हिस्सा वही रहेंगे जिनकी रिपोर्ट नकारात्मक आएगी। निर्माताओं ने शूटिंग में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों के लिए स्टूडियो के नजदीक एक होटल में ही रुकने की व्यवस्था की है। जब तक फिल्म की पूरी शूटिंग खत्म नहीं हो जाती, तब तक कोई भी अपने घर नहीं आएगा जाएगा।

फिल्म की लगभग 30 फीसदी शूटिंग ही बाकी है जिसको अगले महीने तक खत्म कर दिया जाएगा। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है इस फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभा रहे हैं और मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर पृथ्वीराज की पत्नी संयोगिता का किरदार निभाएंगी।