दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो बालिका वधु फेम अविका गोर ने अपनी फिज़िकल ट्रांसफॉर्मेशन फैंस को हैरान कर दिया था, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी हॉट फोटोज काफी वायरल हो रही है। सामने आई तस्वीरों में अविका बोल्ड और हॉट अदाओ से फैन्स को अपना दीवाना बना रही है।
बता दे की अभिनेत्री अविका का ब्लैक और ब्लू ऑउटफिट उनपर काफी सूट कर रहा है उनकी इन फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे है और इस पर अपने रिएक्शन दे रहे है। अविका ने आने करियर की शुरुआत 12 साल पहले शो ‘बालिका वधू’ से की थी शो इतना फेमस हुआ की सभी उन्हें आनंदी के नाम से ही जानने लगे थे।
इन शो में तीन साल तक काम करने के बाद वो शो ‘ससुराल सिमर का’ में भी नजर आई थी और इस शो में अविका एक बहु के रोले में नजर आई थी हैरानी की बात ये है की उस समय वो सिर्फ 16 साल की ही थी। अविका एक्टिंग के अलावा सिंगिंग, डांसिंग और फोटोग्राफी का भी शौक है। अविका ने छोटी सी उम्र में ही कई सारे अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकि हैं। वे अकेली ऐसी टीवी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने वियतनाम में फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी जीता है।
वही उनकी लव लाइफ के बारे में तो इस समय अविका मिलिंद चांदवानी को डेट कर रही है जो एक साल पहले MTV Roadies Real Hero में नजर आए थे बता दे की मिलिंद एक सोशल एक्टिविस्ट हैं। अविका टीवी के साथ साथ फिल्मो में भी काम कर चुकी है वो साउथ की फिल्मों में अपना हाथ आजमाती नजर आ रही हैं वही उन्हें आखिरी बार नागिन 3 और खतरों के खिलाडी में देख गया था।