दोस्तों टीवी जगत के लोकप्रिय शो बालिका वधू में आनंद का किरदार निभाकर मशहूर हुईं अविका गोर पूरी तरह बदल चुकी हैं। 22 साल की हो चुकीं अविका का लुक और स्टाइल फैंस को हैरान कर रहा है। अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में में रही अविका गोर ने अपने रिलेशनशिप की घोषणा कर दी है। वह रोडीज फेम मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं। इस बात की जानकारी खुद अविका गौर ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने मिलिंद चंदवानी के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें दोनों की केमेस्ट्री खूबसूरत नजर आ रही है।
बता दे की अविका ने दो तस्वीरों के साथ एक लंबा पोस्ट लिखकर दिल की बात जाहिर की है। एक तस्वीर में वह मिलिंद का हाथ थामे समंदर की लहरों पर चलते हुए नजर आ रही हैं तो दूसरी तस्वीर में वह मिलिंद की बाहों में हैं। अविका ने खुलेआम मिलिंद के लिए अपने प्यार का इजहार पोस्ट में किया है। उन्होंने लिखा- मेरी दुआ कुबूल हुई। मुझे मेरी जिंदगी का प्यार मिल गया। वो मेरा है और मैं उसकी हूं हमेशा के लिए। दिल की गहराई से कह रही हूं कि मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं। मुझे पूरा करने के लिए शुक्रिया।
बता दे की मिलिंद चंदवानी ने अविका की पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा- काफी सुंदर लिखा है तुमने। मैं भी इस यात्रा को साझा करने के लिए काफी उत्साहित हूं। तुम मेरा प्यार हो। अविका की यह पोस्ट चंद पलों में ही वायरल हो गई है। उनके चाहने वाले और फैंस इस पोस्ट पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। अविका ने 2008 में शुरू हुए शो बालिका वधू में अविका ने 11 साल की में में काम किया था। 2000 से ज्यादा एपिसोड बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले इस शो में आनंदी ही सबसे पॉपुलर किरदार थीं और इस किरदार को सबसे लंबे समय तक अविका गौर ने ही निभाया।