जेल में कटेगी भारती और हर्ष की आज की भी रात, आगे बड़ी जमानत याचिका की सुनवाई!

0
398

दोस्तों कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गि रफ्तार किए जाने के बाद रविवार को उन्हें मुंबई की किला कोर्ट में पेश किया गया था। ड्र ग्स मामले में गि रफ्तार हुईं काॅमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की जमानत याचिका पर आज एनडीपीएस कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन  सरकारी वकील अतुल सरपांडे सेशन कोर्ट के दो अलग-अलग सुनवाई में बिजी है। जिसकी वजह से वकील एनसीबी का पक्ष नहीं रख पाएंगे। वहीं अब एनसीबी के अधिकारी सुनवाई को लेकर कोर्ट से मंगलवार को भारती और हर्ष की याचिका पर सुनवाई करने की अपील करेंगे।

अगर एनडीपीएस कोर्ट ने एनसीबी की बात पर विचार करते हुए मंगलवार को सुनवाई करने का फैसला सुनाएगा, तो हर्ष और भारती को एक और रात जेल में बितानी पड़ेगी यानी भारती और हर्ष की जमानत याचिका पर मंगलवार(24 नवंबर) को होगी। बता दें कि रविवार को दोनों कोर्ट में पेश किया गया, जहां दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।भारती सिंह को बायकुला जेल लाया गया जहां वो चार दिसंबर तक रहेंगी। वहीं उनके पति हर्ष लिंबचिया को तलोजा जेल में हैं। न्यायिक हिरासत में भेजे जाने केबाद दोनों ने वकील अयाज खान के जरिए जमानत याचिकाएं दायर की थी, जिस पर आज सुनवाई होनी थी।

भारती और हर्ष के साथ दो ड्र ग पे डलर्स को भी कोर्ट में पेश किया गया थाय़ इन ड्र ग   पे डलर्स को पुलिस कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया गया हैय़ बता दें कि शनिवार को एनसीबी ने भारती सिंह के दफ्तर और घर पर छापेमारी की थीय़ इस छापेमारी में 86.5 ग्राम गां जा बरामद किया गया था। जिसके बाद एजेंसी ने भारती और हर्ष दोनों को दोपहर करीब 3 बजे हिरासत में ले लिया था। करीब 3 घंटे बाद एनसीबी ने भारती सिंह को गि रफ्तार करने की पुष्टि की थी। जबकि हर्ष की गि रफ्तारी की पुष्टि एनसीबी ने रविवार तड़के की थी।एजेंसी के अनुसार, इन दोनों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 के तहत गिर फ्तार किया गया है।