इन 13 कंटेस्टेंट्स ने जीती बिग बॉस की ट्रॉफी, शो के बाद कोई हुआ फेमस तो कौन हुआ गुमनाम!

0
381

दोस्तों टीवी जगत के विवादित शो ‘बिग बॉस’ सीजन 14 तीन अक्तूबर से शुरू होने वाला है। शो में हिस्सा लेने वाले कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं। इस की अंतिम पुष्टि तो तीन तारीख को ही होगी। पिछले सीजन पर नजर डालें तो जहां कुछ सितारे शो जीतकर कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचें तो वहीं कई गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। ऐसे में आज आपको पिछले सीजन के विजेताओं के बारे में बता रहे है जिनमे से कुछ सफल हो कर अपने मुकाम पर है तो कुछ गुमनाम ज़िंदगी जी रहे है। आइए जानते है इनके बारे में!

बिग बॉस 13 – सिद्धार्थ शुक्ला


सीजन 13 के विजेता मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला थे। शो खत्म होने के बाद वो बिग बॉस की एक अन्य कंटेस्टेंट शहनाज गिल के साथ म्यूजिक वीडियो में दिखे। इसके अलावा अभिनेत्री नेहा शर्मा के साथ भी सिद्धार्थ का एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ।

बिग बॉस 12 – दीपिका कक्कड़ 


दीपिका कक्कड़ सीजन 12 जीतने में कामयाब रहीं। बिग बॉस के बाद दीपिका एक के बाद एक सीरियल में व्यस्त दिखीं। इस साल की शुरुआत में वो सीरियल कहां हम कहां तुम में नजर आई थीं। इसके अलावा वो कई ब्रांड्स को एंडोर्स करती हैं।

बिग बॉस 11 – शिल्पा शिंदे


बिग बॉस सीजन 11 की विजेता शिल्पा शिंदे रहीं। शिल्पा ने फाइनल में हिना खान को हराया था। शो जीतने के बाद शिल्पा शिंदे, सुनील ग्रोवर के साथ जियो धन धना धन शो में दिखीं। इसके अलावा वो किसी खास कार्यक्रम में नजर नहीं आईं। वहीं हिना खान ने भले ही शो ना जीता हो लेकिन उनका करियर इसके बाद ऊंचाई पर पहुंच गया। हिना ने बॉलीवुड में भी कदम रखा। इसके अलावा वो वेब सीरीज और सीरियल में भी व्यस्त हैं।

बिग बॉस 10 – मनवीर गुर्जर


मनवीर गुर्जर एक कॉमनर के तौर पर बिग बॉस में पहुंचे थे। शो जीतने के बाद वो रातों रात स्टार बन गए। मनवीर ने इसके बाद रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लिया था। इसके अलावा उन्होंने ‘आज की अयोध्या’ नाम से फिल्म साइन की थी।

बिग बॉस 9 – प्रिंस नरूला


प्रिंस नरूला ने बिग बॉस नौ का खिताब अपने नाम किया। बिग बॉस से पहले उन्होंने रोडीज और स्प्लिट्सविला शो जीता था। बिग बॉस के बाद प्रिंस टीवी सीरियल के साथ रियलिटी शोज करने में व्यस्त हैं।

बिग बॉस 8 – गौतम गुलाटी


गौतम गुलाटी सीजन आठ के विजेता रहे। बिग बॉस में आने से पहले गौतम टीवी सीरियल में ही नजर आए थे। बिग बॉस ने उनकी किस्मत खोल दी। गौतम की आने वाली फिल्म सलमान खान के साथ ‘राधे’ है।

बिग बॉस 7 – गौहर खान


गौहर खान सीजन सात की विजेता बनी थीं। बिग बॉस के बाद गौहर फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया और बेगम जान में नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने टीवी शो नागिन, गठबंधन और द ऑफिस में काम किया। वहीं बिग बॉस सीजन 14 के प्रोमो में भी गौहर नजर आई हैं।

बिग बॉस 6 – उर्वशी ढोलकिया


कोमोलिका के नाम से मशहूर उर्वशी ढोलकिया ने सीजन छह में बाजी मारी थी। उर्वशी ने नवजोत सिंह सिद्धू, सना खान और आश्का गोराडिया को पीछे छोड़ दिया था। उर्वशी ढोलकिया टीवी के व्यस्त कलाकारों में हैं। साल 2019 में वो डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन नौ में नजर आई थीं।

बिग बॉस 5 – जूही परमार


जूही परमार ने बिग बॉस सीजन पांच की ट्रॉफी पर कब्जा किया था। जूही ने साल 2012 में बिग बॉस जीता और उसके बाद उन्होंने संतोषी मां, कर्मफल दाता शनि और तंत्र में काम किया। जूही भी टीवी पर लगातार काम कर रही हैं।

बिग बॉस 4 -श्वेता तिवारी 


श्वेता तिवारी ने बिग बॉस 4 पर कब्जा जमाया। बिग बॉस के पहले भी श्वेता तिवारी लोकप्रिय थीं। बिग बॉस के बाद भी वो काम में व्यस्त दिखीं। श्वेता इन दिनों सीरियल मेरे डैड की दुल्हन कर रही हैं।

बिग बॉस 3 – विंदू दारा 


विंदू दारा सिंह ने बिग बॉस तीन की ट्रॉफी जीती। बिग बॉस के घर से निकलने के बाद उन्होंने कुछ फिल्मों और शोज में काम किया। वो जोकर, हाउसफुल 2 और सन ऑफ सरदार में काम करते दिखे।

बिग बॉस 2 – आशुतोष कौशिक


आशुतोष कौशिक ने इस सीजन को अपने नाम किया। आशुतोष बिग बॉस से पहले एमटीवी रोडीज का पांचवा सीजन भी जीत चुके थे। बिग बॉस के बाद आशुतोष कई फिल्मों में नजर आए इनमें जिला गाजियाबाद, शॉर्टकट रोमियो और किस्मत लव पैसा दिल्ली है। इसके बाद आशुतोष का नाम कई विवादों में आया। कभी उन पर फोटोग्राफर्स से बदतमीजी का आरोप लगा तो कभी कैफे के बाहर झगड़ा करते पाए गए। अब वो लाइमलाइट से दूर हो गए हैं।

बिग बॉस 1 – राहुल रॉय


राहुल रॉय ने बिग बॉस का पहला सीजन अपने नाम किया था। राहुल रॉय उस वक्त चर्चा में आए जब वो भाजपा में शामिल हुए। राहुल रॉय ने कुछ समय पहले फिल्म आगरा की शूटिंग खत्म की।