अपनी के पोस्ट के लाखो- करोडो कमाते है ये बॉलीवुड सितारे, इस फेमस एक्ट्रेस की है सबसे ज्यादा कमाई!

0
515

दोस्तों फिल्म जगत और टीवी जगत के अधिकतर सितारे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है, इन सेलेब्‍स के फैन्‍स मिलियन्‍स में हैं और इतनी ही तेजी से इनकी पोस्‍ट वायरल भी होती हैं लेकिन ये बात बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि सितारों के पोस्‍ट को रीट्वीट और लाइक करने से इन सितारों की तिजोरी भरती है।  प्रियंका चोपड़ा से लेकर अमिताभ बच्‍चन तक और हॉलीवुड के दूसरे सेलेब्‍स से लेकर बॉलीवुड सेलेब तक। सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर्स को भी अच्‍छी खासी कमाई होती है अपनी एक-एक पोस्‍ट से। जानें सितारों की कमाई के बारे में।

बता दे की प्रियंका चोपड़ा जोनस अपनी फीड पर जब भी कोई स्‍पॉन्‍सर्ड पोस्‍ट करती हैं तो उसके दो करोड़ रुपये तक लेती हैं। फोर्ब्स ने उन्हें सबसे रईस इंस्टाग्रामर माना है। बॉलीवुड की शान बिग बी की तो एक पोस्ट की कीमत पचास लाख रुपये तक की बताई जाती है। इसके अलावा आलिया भट्ट और शाहरुख खान भी शामिल हैं और इन दोनों की एक पोस्ट की कीमत एक करोड़ रुपये तक हो सकती है।

सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण नंबर वन पॉवर कपल माने जाते हैं, लेकिन, सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए पैसे कमाने में विराट कोहली से आगे नहीं है। प्रियंका चोपड़ा के बाद विराट कोहली दूसरे सबसे ज्यादा महंगे प्रभावक हैं। हूपर एचक्यू की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट में शामिल होने वाले विराट अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट का करीब डेढ़ करोड़ रुपये लेते हैं।

मिस महाराष्ट्र रह चुकीं अभिनेत्री नैना मुके भी सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं। ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेड इन इंडिया’ अभियान के बाद इनकी डिमांड तेजी से बढ़ी है, मुके अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए पांच लाख रुपये तक लेती हैं। आपको बता दें सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर्स की सोशल मीडिया पोस्ट का रेट उनके फॉलोअर्स से तय होता है। इसके साथ ही ये भी देखा जाता है कि किसी पोस्ट पर लोगों का कितना इंटरैक्शन हो रहा है, यानी कि लाइक्स, रीट्वीट, शेयर या कमेंट्स की संख्‍या कितनी है। कई भारतीय सितारे इसी वजह से हर मुद्दे पर ट्वीट करने या पोस्‍ट करने में आगे रहते हैं।