कपिल शर्मा शो के बाद अब मुकेश खन्ना के बिग बॉस को बताया बेहूदा शो है, कई बार ठुकराया है ऑफर!

0
427

दोस्तों बॉलीवुड टीवी जगत के जाने माने अभिनेता मुकेश खन्ना ने हाल ही ‘द कपिल शर्मा शो’ को ‘फूहड़’ और ‘अश्लील’ बताते हुए कहा था कि उसमें पुरुष महिलाओं के कपड़े पहनकर अश्लील हरकतें करते हैं। जिसके बाद इस पर काफी विवाद हुआ था लेकिन मुकेश खन्ना ने टीवी जगत के विवादित शो ‘बिग बॉस’ पर भी धावा बोलो है।

अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में मुकेश खन्ना ने कहा, ‘3 नहीं 4 बार मैंने खुद ‘बिग बॉस’ ठुकराया है। हर बार जब भी यह प्रोग्राम आता है तो मुझे फोन आता है। एक बार मैंने तल्खी से कह भी दिया था जब वह बोले कि सर बिग बॉस आ रहा है। अब चाहतें हैं कि आप सीजन में आएं। आप करना चाहेंगे?’ वह आगे बोले, ‘तब मेरे मुंह से निकला, ‘क्या तुम समझते हो कि मेरी जिंदगी के 3 महीने मैं तुम्हें दे दूंगा? मैंने साफ मना कर दिया। मैंने कहा मुकेश खन्ना उस शो में जाने वाला आखिरी इंसान होगा।’

मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि ‘द कपिल शर्मा शो’ की कॉमिडी से तो नाराज हैं हीं, बिग बॉस के कॉन्सेप्ट से तो और भी नाराज हैं। वह बोले, ‘ये कॉमिडी (द कपिल शर्मा शो) का तो अभी आया है, लेकिन मैं ‘बिग बॉस’ के कॉन्सेप्ट से तो और भी खफा हूं। यह पूरी तरह से विदेशी कॉन्सेप्ट है। इंडियन बिल्कुल भी नहीं है। 3 महीने तक लोग एक घर के अंदर रहते हैं और फिर उसके बाद उलूल-जुलूल हरकतें करते हैं। खेल खिलाते हैं दुनिया भर की बातें करते हैं। वहां भी बेहूदगी है।’

वह बोले, ‘लड़कियां गॉसिप करती हैं और मर्द भी गॉसिप करते हुए दिखते हैं। मैंने कभी भी किसी के साथ रूम शेयर नहीं किया। होटलों में भी जब रूम दिया जाता था। जब ‘महाभारत’ के लिए शो करने में जयपुर और लंदन गए थे। तो रवि चोपड़ा जी दो-दो लोगों को एक कमरा दे रहे थे। तो मैंने रवि से कहा कि रवि जी मैं किसी के साथ अपना कमरा शेयर नहीं करता। मैं जब ‘महाभारत’ में आया था तो मेरा कद तुमसे ऊंचा था।

उन्होंने जयपुर में भी अलग कमरा दिया तो फिर मैं भला 10 लोगों के साथ एक ही घर में कैसे रह सकता हूं? मैं ऐसे घर में कैसे रहूं जहां आप कैमरों की नजरों में हैं। साथ में 10 आदमी जिंदगी बिता रहे हैं जिनका ना कोई लेना है ना देना है। यह कमर्शल शो है। बाहर के मुल्कों में यह सब पसंद किया जाता है। बाहर विदेशों में लड़की अगर खुद को एक्सपोज कर दे तो चलता है, लेकिन हमारे यहां लड़की को तो खुद को बचाना पड़ता है।’