दीपिका, श्रद्धा, सारा अली के खिलाफ एनसीबी को नहीं मिला कोई सबूत, नहीं साबित हो रहा कोई भी आरोप!

0
447

दोस्तों बॉलीवुड के दिव्यगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच के दौरान इसमें नशीले पदार्थों के सेवन का मामला ढूंढ रहे एनसीबी के सेल्फ गोल ने अब इसकी टीम को अपने कदम वापस खींचने पर मजबूर कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि एनसीबी की जांच से सुशांत सिंह राजपूत की छवि को जो नुकसान पहुंचा है, उसके चलते इस मामले को अब आराम से हल करने के निर्देश ऊपर से मिले हैं।  इस बीच ये भी साफ हो गया है कि एनसीबी के पास दीपिका पादुकोण, उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान के खिलाफ फिलहाल कोई सबूत नहीं है।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की छवि मुंबई फिल्म जगत में वैसी नहीं रह गई है, जैसी उनके निधन से पहले या तुरंत बाद रही है। वही अब एनसीबी की जांच के दौरान उनकी छवि एक आम नशेबाज और अय्याशी करने वाले अभिनेता की उभर कर सामने आई है। एनसीबी से जुड़े लोगों ने जिस तरह से पहले श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और बाद में दीपिका पादुकोण को लेकर खबरें लीक कीं, वही अब इस एजेंसी पर भारी पड़ रहा है।

बता दे की बिहार में जल्द होने जा रहे विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चर्चा में आए इस पूरे मामले की पटना में एफआईआर दर्ज होने के बाद ये मामला मुंबई पुलिस के हाथ से लेकर सीबीआई को सौपा गया था लेकिन फ़िलहाल सीबीआई की जांच में भी कुछ सामने नहीं आया है। अब सुशांत के परिजन और उनके प्रशंसक इस मामले में ढिलाई बरते जाने का आरोप लगा रहे हैं।

मंगलवार एनसीबी अधिकारियों की मुंबई व दिल्ली में हुई बैठकों में ये भी चर्चा हुई कि इस पूरे मामले में खुद एनसीबी की छवि खराब होने से कैसे निपटा जाए? धर्मा प्रोडक्शंस के लिए काम कर चुके क्षितिज प्रसाद के एनसीबी पर लगाए गए आरोपों को लेकर भी एजेंसी सकते में है। सूत्र बताते हैं कि एनसीबी ने अब ये मान लिया है कि दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान के खिलाफ उसके पास कोई ऐसा ठोस सबूत नहीं है जिसके चलते इन मशहूर हस्तियों को आगे की पूछताछ के लिए बुलाया जा सके।