दोस्तों कोरोना के कारण लोग जो घरो में बंद थे वो अब घरो से बाहर निकल कर फिर से नॉर्मल लाइफ जीने की कोशिश कर रहे है, फिल्म जगत के कई स्टार्स अपने काम पर लौट गए हैं, वहीं कुछ सितारे घूमने निकल पड़े है। उनमें से एक नेहा धूपिया और अंगद बेदी भी हैं। दोनों मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं।
बता दे की एक्ट्रेस नेहा ने सोशल मीडिया पर मालदीव ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में नेहा बिकिनी पहने दिख रही हैं। नेहा धूपिया ने जो नई तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वह पूल में लेटकर धूप का मजा लेती दिख रही हैं। इन तस्वीरों में नीले समंदर से लगा नीला पूल है, जिसका पानी क्रिस्टल की तरह साफ नजर आ रहा है। नेहा धूपिया इन दिनों मालदीव की सैर पर हैं। नेहा अंगद बेदी और अपनी बेटी मेहर के साथ इस हॉलिडे को खूब जमकर इंजॉय कर रही हैं।
इन तस्वीरों में नेहा स्विमवेयर में किलर नजर आ रही हैं और हर तस्वीर में वह अलग-अलग पोज़ देती दिख रही हैं। नेहा स्विमिंग पूल में रिलैक्स करती नजर आईं। उन्होंने स्विमिंग पूल से कई पोज भी दिए। फोटोज में वो पिंक पोलकाडोट प्रिंटेड बिकिनी में खूबसूरत दिखीं। उन्होंने बिकिनी पर हाई बन बनाया था। साथ ही सन ग्लासेज भी कैरी किए।