दोस्तों देश के जाने माने अभिनेता मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर दंपत्ति मुकेश और नीता किस तरह से अपनी लाइफ जीते हैं इस बारे में हर लोगो के दिलो में इच्छा होती है। अपने जीवन से कई अच्छी बुरी बातें नीता औऱ मुकेश अंबानी कई बार खुलासा कर चुके हैं। एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया थाै कि कैसे एक बार उनकी बेटी ईशा मुंबई में ही रास्ता भटक गई थीं।
नीता अम्बानी ने दिए एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया था कि वह हमेशा सा चाहती थीं कि ईशा अंबानी भी डांस से दिल लगाएं। ईशा का डांस की तरफ रुझान भी बढ़ रहा था। लेकिन एक ऐसा हादसा हुआ कि ईशा मे डांस से दूरी बना ली। नीता ने बताया कि जब ईशा 5-6 साल की थीं तो वह घर से डांस क्लास के लिए निकलीं औऱ फिर रास्ता ही भटक गईं।
बता दे की ईशा को हमेशा कोई ना कोई उसे डांस क्लास लेकर जाता था लेकिन उस दिन रास्ता याद कराने के मकसद से उसे अकेले भेजा गया था। रास्ते में गुम हो जाने के कारण ईशा रोड के किनारे बैठ फूट-फूट कर रोने लगीं। उनके मन में ये डर बैठ गया कि अब मैं घर कैसे जाऊंगी। उस डर ने ईशा के ऊपर इतना गहरा असर डाला कि उन्होंने डांस क्लास औऱ डांस करना उस दिन से छोड़ ही दिया।
बता दें कि ईशा ने पीरामल इंडस्ट्रीज के आनंद पीरामल से ब्याह रचाया है। दोनों शादी से पहले से ही एक दूसरे को जानते थे। आनंद पीरामल ने ईशा अंबानी को जब शादी के लिए प्रपोज किया था तो ईशा ने कह दिया था कि मम्मी से पूछ कर हां करूंगी। उस दिन से आनंद ईशा को अकसर चिढ़ाते हैं कि ये मम्मी से पूछे बिना कुछ नहीं करती हैं।